अजमेर : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गहलोत सरकार करा रही निबंध प्रतियोगिता, पहला पुरस्कार 11000 रूपए

By: Ankur Fri, 21 May 2021 5:13:03

अजमेर : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर गहलोत सरकार करा रही निबंध प्रतियोगिता, पहला पुरस्कार 11000 रूपए

आज 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि हैं जिस मौके पर राज्य की गहलोत सरकार निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने जा रही हैं और इसकी जिम्मेदारी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) को सौंपी गई हैं। यह प्रतियोगिता 'आधुनिक भारत के स्वप्नदृष्टा राजीव गांधी' के नाम से रखी गई हैं जिसमें पहला पुरस्कार 11 हजार रुपए का दिया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी. पी. जारोली ने बताया कि राजस्थान बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी इस निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इस निबंध प्रतियोगिता में दो वर्ग होंगे। जूनियर वर्ग कक्षा 9 और 10 के लिए तथा सीनियर वर्ग कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए है।

बोर्ड ने शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किए। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बोर्ड द्वारा प्रमाण पत्र भी जारी किया जाएगा। बोर्ड को निबंध ई-मेल करने की अंतिम तिथि 20 जून है। निबंध लेखन की शब्द सीमा 500 शब्द हैं। सीनियर और जूनियर वर्ग प्रत्येक में प्रथम पुरस्कार विजेता को 11000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 5000 रुपए और तृतीय पुरस्कार विजेता को 3000 रुपए का नकद पारितोषिक दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ग में 10-10 सांत्वना पुरस्कार 1000 रुपए के भी दिए जाएंगे। विजयी प्रतिभागियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

यह निबंध बोर्ड को ई-मेल आई डी [email protected] पर भेजना होगा। विद्यार्थी कागज पर स्वच्छ लेखनी में निबन्ध लिखकर उसकी PDF बनाकर भी ई-मेल कर सकते है। निबन्ध ई- मेल पर विद्यार्थी को अपना और विद्यालय का नाम तथा सम्पर्क के लिए एक मोबाइल नम्बर भी लिखना होगा।

ये भी पढ़े :

# UP News: 24 घंटों में मिले 7735 नए मरीज, 172 की हुई मौत

# पेट्रोल-डीजल की कीमतें डाल रही आम आदमी की जेब पर भार, महीने में 11वीं बार बढ़े दाम

# यात्रियों की कमी के चलते भारतीय रेलवे ने रद्द की ये 7 जोड़ी ट्रेनें, देखे लिस्ट

# पीएम बोरिस जॉनसन का इलाज करने वाली नर्स ने दिया इस्तीफा, सरकार के खिलाफ कहे कड़वे वचन

# दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना मरीज, पिछले 24 घंटे में मिले 3009 संक्रमित; 7288 हुए ठीक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com